साल 2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए एथलीट

@Insta-lamineyamal
@Insta-lamineyamal

2024 में इनका रहा जलवा

साल 2024 अपने समाप्ति की ओर है और उससे पहले गूगल ने इस साल सबसे ज्‍यादा सर्च किए गए एथलीट की लिस्‍ट जारी की है.

@Insta-simonebiles

पेरिस ओलंपिक

इस साल पेरिस ओलंपिक, पैरालंपिक का आयोजन हुआ था, तो साथ ही आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का भी आयोजन हुआ. ऐसे में खेलों के लिहाज से इस साल काफी कुछ घटा.

Image Credit: PTI

इमान खलीफा

पेरिस ओलंपिक के अपने शुरुआती मुकाबले में मात्र 46 सेकेंड में जीत दर्ज करके इतिहास रचने वालीं इमान खलीफा, जिनको जेंडर को लेकर काफी विवाद रहा, उन्हें इस साल सबसे अधिक सर्च किया गया है.

@Insta-lamineyamal

माइक टायसन

इसके बाद लिस्ट में माइक टायसन का नाम है, जिन्होंने हाल ही में जैक पॉल से फाइट की थी. टायसन इस फाइट को हार गए थे.

@Insta-lamineyamal

लैमिन यमाल

इसके बाद लिस्ट में लैमिन यमाल का नाम है. लैमिन यमाल के शानदार गोल की मदद से स्पेन ने यूरो सेमीफाइनल में फ्रांस को हराया था. लैमिन यमाल के इस गोल की काफी तारीफ हुई थी.

@Insta-simonebiles

सिमोन बाइल्स

सिमोन बाइल्स पेरिस ओलंपिक में टीम, ऑल-राउंड, वॉल्ट और फ्लोर एक्सरसाइज में मेडल अपने नाम किए थे. बाइल्स के नाम अब तक 11 ओलंपिक पदक है और वो ओलंपिक इतिहास की दूसरी सबसे सम्मानित महिला जिमनास्ट हैं.

Image Credit: PTI

जेक पॉल

माइक टायसन के खिलाफ लड़ने वाले जेक पॉल इस साल सबसे अधिक सर्च किए गए एथलीटों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. जबकि यूरो 2024 के लिए स्पेन  की टीम का हिस्सा रहे फुटबॉलर निको विलियम्स लिस्ट में छठे स्थान पर हैं.

@Insta-hardikpandya93

हार्दिक पांड्या

वहीं ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या, जिनके लिए यह साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा वो लिस्ट में जगह बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं. हार्दिक पांड्या ने टी20 विश्व कप के फाइनल का आखिरी ओवर फेंका था, जिसे भारत ने अपने नाम किया था.

@Insta-scottie.scheffler

स्कॉटी शेफ्फ्लर

अमेरिका के प्रोफेशनल गोल्फर स्कॉटी शेफ्फ्लर, जिन्होंने पांच पीजीए टूर जीत दर्ज की और रोरी मैक्लेरॉय के साथ उनकी स्पर्धा ने और रोमांच पैदा किया. इस लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं.

@Insta-shashanksingh027

शशांक सिंह

IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी से पहले पंजाब किंग्स ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसनें शशांक सिंह शामिल थे, वो 9वें स्थान पर हैं. शशांक को पिछली नीलामी में पंजाब ने गलती से खरीदा था.

@Insta-rodrihernandezbr

रोड्री

बैलन डी'ओर 2024 जीतने वाले मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर रोड्री 2024 में सबसे अधिक सर्च किए गए एथलीटों की लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं. उनके बैलन डी'ओर जीतने को लेकर विवाद हुआ था.

और देखें

IPL 2025: मेगा नीलामी में इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश

टी20 इतिहास में भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत

IND vs AUS: शुभमन गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर,

Harry Brook: 37 टेस्ट पारियों के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

ndtv.in/sports