Gukesh_AFP_(1)-xkxovmzqqb.jpg

शतरंज का बादशाह है भारत

Image Credit: AFP
Gukesh_AFP_(6)-ikavbnkxov.jpg
Image Credit: AFP

गुकेश

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने खिताबी मुकाबले की रोमांचक 14वीं और आखिरी बाजी में गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को हरा दिया.

Gukesh_AFP_(7)-gutumdqtzh.jpg
Image Credit: AFP

गुकेश

इस जीत के साथ ही गुकेश ने इतिहास रच दिया है और वो 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बने है.

Gukesh_AFP_(8)-tvispiprlc.jpg
Image Credit: AFP

गुकेश

भारत के गुकेश ने 14 बाजी के इस मुकाबले की आखिरी क्लासिकल बाजी जीतकर खिताब अपने नाम किया. इस जीत के बाद वो काफी भावुक दिखे.

Image Credit: AFP

डिंग लिरेन

गुकेश ने 14 बाजी के इस मुकाबले की आखिरी क्लासिकल बाजी जीतकर खिताब जीतने के लिए जरूरी 7.5 अंक जुटाए जबकि लिरेन के नाम 6.5 अंक रहे.

Image Credit: AFP

गुकेश

चेन्नई के गुकेश की यह जीत भारत के शतरंज में दबदबे को दिखाता है. इससे पहले भारत ने इस चेस ओलंपियाड में पुरुषों और महिलाओं का गोल्ड अपने नाम किया था.

@Insta- chessbaseindia/Maria Emelianova

विश्वनाथन आनंद

विश्वनाथन आनंद की शागिर्दी में पिछले कुछ सालों में भारत में शतरंज खिलाड़ियों की एक पूरी पौध तेज़ी से आगे बढ़ी है.दुनिया के टॉप 10 चेस खिलाड़ियों में से तीन भारत के हैं. अर्जुन एरिगायसी, डी गुकेश टॉप-5 में हैं.

@Insta-arjun_erigaisi

अर्जुन एरिगायसी

फिडे रैंकिंग के अनुसार, अर्जुन एरिगायसी 2801 रेटिंग के साथ चौथे, गुकेश 2783 रेटिंग के साथ पांचवें और विश्वनाथन आनंद 2750 रेटिंग अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं.

Image Credit: AFP

गुकेश

आज तक के सबसे युवा 15 ग्रैंडमास्टर्स की बात करें तो उनमें से पांच भारत के हैं. बारह साल की उम्र में डी गुकेश ग्रैंडमास्टर बनने वाले दुनिया के दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.

Image Credit: AFP

गुकेश

गुकेश से पहले रूस के दिग्गज गैरी कास्पारोव, सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन थे, जिन्होंने 1985 में 22 साल की उम्र में खिताब जीता था.

Image Credit: AFP

गुकेश

गुकेश दिग्गज विश्वनाथन आनंद के बाद यह खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं. पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद ने 2013 में मैग्नस कार्लसन को विश्व खिताब गंवा दिया था.

और देखें

IPL 2025: मेगा नीलामी में इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश

टी20 इतिहास में भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत

IND vs AUS: शुभमन गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर,

Harry Brook: 37 टेस्ट पारियों के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

ndtv.in/sports