138 सालों में पहली बार हुआ ऐसा
Image Credit: PTI Image Credit: PTI डी गुकेश
भारत के डी गुकेश ने गुरुवार को सिंगापुर में 14 गेम के मैच में चीन के डिंग लिरेन को हराकर शतरंज में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया.
Image Credit: PTI डी गुकेश
चेन्नई के 18 वर्षीय खिलाड़ी ने विजेता-टेक-ऑल 14वें गेम में डिंग की गलती का फायदा उठाते हुए चैंपियन को हराकर मुकाबला 7.5-6.5 से जीत लिया और विश्व चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय बन गए.
Image Credit: PTI डी गुकेश
1886 से हो रहे इस टूर्नामेंट के गुकेश 18वें चैंपियन हैं. उन्होंने गैरी कास्परोव का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 22 साल की उम्र में 1985 में चैंपियनशिप जीती थी.
Image Credit: PTI डी गुकेश
गुकेश से पहले यह खिताब विश्वनाथन आनंद ने जीता था. विश्वनाथन आनंद को 2013 में चेन्नई में नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन से हार का सामना करना पड़ा था और गुकेश ने एक दशक से भी कम समय बाद खिताब जीता है.
Image Credit: PTI डी गुकेश
इंटरनेशनल चेस फेडरेशन के 138 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एशिया के 2 खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियन के खिताब के लिए आमने-सामने थे.
Image Credit: PTI डी गुकेश
रैंकिंग के मामले में भारत में दूसरे और दुनिया में पांचवें नंबर पर मौजूद भारतीय ग्रैंडमास्टर को चैंपियन बनने पर 20.86 करोड़ रुपए (2.5 मिलियन यूएस डॉलर) मिलेंगे.
Image Credit: PTI डी गुकेश
चैंपियन बनने के बाद गुकेश ने कहा,"मैं पिछले 10 साल से इस पल का सपना देख रहा था. मुझे खुशी है कि मैंने इस सपने को हकीकत में बदला."
Image Credit: AFP डी गुकेश
गुकेश ने कहा,"मैं छह-सात साल की उम्र से ही इस पल का सपना देख रहा था और इसे जी रहा था. हर शतरंज खिलाड़ी इस पल को जीना चाहता है. मैं अपना सपना जी रहा हूं."
Image Credit: AFP डी गुकेश
बता दें, गुकेश ने बृहस्पतिवार को निर्णायक बाजी से पूर्व तीसरे और 11वें दौर में जीत हासिल की थी जबकि 32 वर्षीय लिरेन ने शुरुआती बाजी के अलावा 12वीं बाजी अपने नाम की थी. अन्य सभी बाजियां ड्रॉ रही.
और देखें
IPL 2025: मेगा नीलामी में इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश
टी20 इतिहास में भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत
IND vs AUS: शुभमन गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर,
Harry Brook: 37 टेस्ट पारियों के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
ndtv.in/sports