नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड

Image Credit: PTI

टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने बुधवार को फेडरेशन कप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

नीरज चोपड़ा

Image Credit: PTI

नीरज चोपड़ा तीन साल बाद घरेलू ट्रैक पर उतरे थे और उन्होंने 82.27 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण जीतने में कामयाबी पाई.

नीरज चोपड़ा

Image Credit: PTI

हालांकि, नीरज अपने रंग में नहीं दिखे और शुरुआती तीन राउंड तक वह दूसरे स्थान पर ही रहे. चोपड़ा, डीपी मनु से पिछड़ रहे थे.

नीरज चोपड़ा

Image Credit: PTI

नीरज चोपड़ा ने चौथे राउंड में 82.27 मीटर का थ्रो किया और पहले स्थान पर पहुंचे. नीरज चोपड़ा ने इसके बाद दो थ्रो नहीं करने का फैसला लिया.

नीरज चोपड़ा

Image Credit: IANS

नीरज चोपड़ा इस दौरान अपने प्रदर्शन से नाखुश नजर आए और उन्हें उनके कोच के साथ तीखी बातचीत करते हुए भी देखा गया था.

नीरज चोपड़ा

@insta-neeraj____chopra

नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीतने के बाद अपने प्रदर्शन को लेकर कहा,"मुझे लगा कि मैं यहां प्रतिस्पर्धा कर सकता हूं और यह अच्छी रही. हालांकि थ्रो के बारे में बात नहीं करते, यह वैसा नहीं था जैसा मैं चाहता था."

नीरज चोपड़ा

@insta-neeraj____chopra

नीरज ने आगे कहा,"प्रतियोगिता काफी अच्छी थी और मौसम भी गर्म था. शुरू से ही मैं सोच रहा था कि अगर मुझे अच्छा लगेगा तो मैं उसी के अनुसार प्रयास करूंगा."

नीरज चोपड़ा

@insta-neeraj____chopra

नीरज ने आगे कहा,"मैं दोहा में खेलने के बाद यहां आया था और उबरने के लिए ज्यादा समय नहीं था और यात्रा भी करनी थी. और मैं इतना अच्छा भी महसूस नहीं हो रहा था."

नीरज चोपड़ा

Image Credit: PTI

और देखें

टीम इंडिया के हेड कोच बनने के लिए BCCI ने रखी है यह शर्त

IPL 2024 Playoff: चेन्नई या बेंगलुरु कौन पहुंचे प्लेऑफ में

टेस्ट में 700 विकेट लेने वाले इस दिग्गज ने अचानक से संन्यास लेकर चौंकाया

टीम इंडिया के हेड कोच को सैलरी के रूप में मिलेंगे करोड़ों

https://sports.ndtv.com/hindi/