क्रिस्टियानो
रोनाल्डो की ब्रांड वैल्यू

@Insta-cristiano
@Insta-cristiano

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

फुटबॉल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में अपना 40वां जन्मदिन मनाया है.

@Insta-cristiano

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

बढ़ती उम्र के बावजूद पुर्तगाली खिलाड़ी ने मैदान पर और उसके बाहर अपना दबदबा बनाए रखा है.

@Insta-cristiano

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

हाल ही में आई मार्का की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में, रोनाल्डो के ब्रांड, "सीआर7" की ब्रांड वैल्यू को 850 मिलियन यूरो आंका गया है.

@Insta-cristiano

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

सऊदी अरब में अल नासर के लिए खेलते हुए, रोनाल्डो सक्रिय रूप से 1000 करियर गोल की उपलब्धि को हासिल करने का पीछा कर रहे हैं.

@Insta-cristiano

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

रोनाल्डो का मैदान में प्रदर्शन, उनके ब्रांड की वैल्यूएशन को लगातार बढ़ा रहा है. रिपोर्ट की मानें तो 850 मिलियन यूरो का मूल्यांकन 28 अलग-अलग फैक्टरों पर निर्भर करता है.

@Insta-cristiano

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

साल 2011 तक रोनाल्डो के ब्रांड की वैल्यू सिर्फ 24.5 मिलियन यूरो थी. लेकिन 2020 के बाद से उनके ब्रांड ने 325% की वृद्धि दर्ज की है.

@Insta-cristiano

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

इसके अलावा रिपोर्ट में रोनाल्डो की कमाई की क्षमता पर भी बताई गई है. अल नासर के साथ अनुबंध के चलते रोनाल्डो को हर साल 200 मिलियन यूरो मिलते हैं.

@Insta-cristiano

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

रोनाल्डो  नाइके, टैग ह्यूअर और लुई वुइटन जैसे वैश्विक ब्रांडों के एंडोर्समेंट से करीब 150  मिलियन यूरो कमाते हैं.

@Insta-cristiano

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

रोनाल्डो के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 1 बिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उनके 114.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं और इंस्टाग्राम पर 649 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

@Insta-cristiano

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

रोनाल्डो का ब्रांड किस कदर मार्केट में छाया है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि 'CR7' को लेकर हर साल औसतन 22.3 मिलियन लेख प्रकाशित होते हैं और गूगल पर हर साल 187 मिलियन सर्च होती है.

और देखें

IPL 2025: मेगा नीलामी में इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश

टी20 इतिहास में भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत

IND vs AUS: शुभमन गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर,

Harry Brook: 37 टेस्ट पारियों के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

ndtv.in/sports