Asian Games 2023: सुनील छेत्री के गोल से भारत ने बांग्लादेश को हराया

@Twitter/IndianFootball

एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को अपनी पहली जीत मिल गई है. भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया.

एशियन गेम्स

@Twitter/praful_patel

इससे पहले एशियन गेम्स में भारत को उसके पहले मुकाबले में चीन के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. चीन ने भारत को 5-1 से हराया था.

एशियन गेम्स

Image Credit: AFP

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारत के लिए एकमात्र गोल सुनील छेत्री ने किया. उन्होंने 85वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर भारत को निर्णायक बढ़त दिलाई. 

एशियन गेम्स

@Insta/indianfootball

बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के साथ ही भारत की एशियन गेम्स के नॉकआउट चरण में पहुंचने की उम्मीदें बनी हुई है.

एशियन गेम्स

@Twitter/Media_SAI

मैच में पहला हॉफ गोल रहित रहा. दोनों टीमों ने गोल करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन पहले हाफ में किसी भी टीम का खाता नहीं खुला .

एशियन गेम्स

@Insta/chetri_sunil11

दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच अच्छी टक्कर हुई. दोनों टीमों ने गोल की कोशिश की लेकिन कोई 80 मिनट तक कोई भी गोल करने में सफल नहीं हुआ.

एशियन गेम्स

@Insta/avatarsandesh21jhingan

इस मैच में बांग्लादेश की टीम अच्छी लय में दिख रही है और भारतीय खिलाड़ियों पर दबाव बना रही है. लेकिन बांग्लादेश की टीम कोई गोल नहीं कर पाई.

एशियन गेम्स

@Insta/indianfootball

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को अब अपना अगला मुकाबला 24 सितंबर को म्यांमार से खेलना है और टीम इंडिया इस अहम मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगी.

एशियन गेम्स

@Twitter/India_AllSports

और देखें

Asian Games 2023: शिवम मावी बाहर

Asian Games 2023: मीराबाई चानू पर होगा दबाव

Asian Games 2023: सुनील छेत्री ने की खास अपील 

Asian Games: पुराने कोच की वापसी से मनु भाकर का बढ़ा आत्मविश्वास

sports.ndtv.com/hindi