Asian Games 2023: सुनील छेत्री की अपील, मिले संभावित सर्वश्रेष्ठ टीम
Image Credit: PTI
सुनील छेत्री
एशियाई खेलों में भारतीय फुटबॉल टीम की भागीदारी से संबंधित एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आया है.
Image Credit: PTI
सुनील छेत्री
कप्तान सुनील छेत्री और कोच इगोर स्टिमैक दोनों ISL क्लबों से दो-दो खिलाड़ियों को रिलीज करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने का प्रयास कर रहे हैं.
Image Credit: PTI
सुनील छेत्री
और कुछ मामलों में एक के आधार पर कोच द्वारा एआईएफएफ को सौंपी गई नवीनतम सूची.
Image Credit: PTI
सुनील छेत्री
छेत्री एकमात्र वरिष्ठ खिलाड़ी थे जिन्हें AIFF ने औपचारिक रूप से 13 सितंबर को 19वें Asiad के लिए 17-सदस्यीय रोस्टर की घोषणा के रूप में चुना था.
Image Credit: PTI
सुनील छेत्री
परिणामस्वरूप, खिलाड़ियों के चयन और राष्ट्रीय कर्तव्य के लिए ISL टीमों से उनकी रिहाई के संबंध में कई तर्क और असहमतियां हुई हैं.
Image Credit: PTI
सुनील छेत्री
कोच और कप्तान एकजुट होकर मांग कर रहे हैं कि क्लब 'राष्ट्रीय हित' में ऐसा करें ताकि भारत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके.
Image Credit: PTI
सुनील छेत्री
भारतीय कप्तान का दावा है कि यह टीम अब तक की सबसे कम तैयार टीम है जिसका वह हिस्सा रहे हैं.
Image Credit: PTI
और देखें
डेवोन कॉनवे और डेरिल मिशेल ने तोड़ा कोहली-द्रविड़ का रिकॉर्ड
ICC ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के काटे WTC पॉइंट्स
ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
Asian Games: पीवी सिंधु का आत्मविश्वास कम: पूर्व कोच विमल
ndtv.in/sports