Asian Games 2023: मीराबाई पर स्नैच में 90 किग्रा वजन उठाने का दबाव बढ़ा

Image Credit: PTI

मीराबाई चानू 

तोक्यो ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू वर्षों से महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में प्रबल दावेदार रही हैं.

Image Credit: ANI

मीराबाई चानू 

लेकिन स्नैच में 90 किग्रा का वजन उठाने वाले भारोत्तोलकों की बढ़ती तादाद बढ़ती जा रही है, जिससे इस खिलाड़ी पर इस वजन तक पहुंचने का दबाव बढ़ता जा रहा है.

Image Credit: PTI

मीराबाई चानू 

सात भारोत्तोलक स्नैच वर्ग में 90 किग्रा या इससे ज्यादा का वजन उठा चुकी हैं जिसमें से पांच इस मौजूदा ओलंपिक चक्र में ही शामिल हैं.

Image Credit: ANI

मीराबाई चानू 

मीराबाई 2019 से ही स्नैच में इस वजन को उठाने के लिए काम कर रही हैं लेकिन पिछले चार वर्षों में दो प्रयासों में वह विफल रही हैं.

Image Credit: ANI

मीराबाई चानू 

पहला प्रयास उन्होंने फरवरी 2020 में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में और फिर पिछले साल बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में किया.

Image Credit: ANI

मीराबाई चानू 

स्नैच में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88 किग्रा ही रहा है जिससे उनके और उनके प्रतिद्वंद्वियों के बीच अंतर प्रत्येक टूर्नामेंट में बढ़ता ही जा रहा है.

Image Credit: PTI

मीराबाई चानू 

चीन की तोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता होऊ झिहुई और दो बार की विश्व चैम्पियन जियांग हुईहुआ टूर्नामेंट में लगातार 90 किग्रा से ज्यादा का वजन उठा रही हैं.

Image Credit: ANI

मीराबाई चानू 

दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी करने वाली थाईलैंड की भारोत्तोलक थान्याथोन सुकचारोएन और सुरोदचना खाम्बाओ की वापसी से प्रतिस्पर्धिता और बढ़ गयी है.

Image Credit: ANI

और देखें

डेवोन कॉनवे और डेरिल मिशेल ने तोड़ा कोहली-द्रविड़ का रिकॉर्ड

ICC ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के काटे WTC पॉइंट्स

ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा


Asian Games: पीवी सिंधु का आत्मविश्वास कम: पूर्व कोच विमल 

ndtv.in/sports