राम झूला: कहां, कैसे जाएं और क्या है खास?

Story created by Renu Chouhan

14/04/2025

ऋषिकेश के खास अट्रैक्शन में से एक है वहां मौजूद राम झूला. चलिए आज आपको बताते हैं राम झूला से जुड़ी कुछ खास बातें.

Image Credit:  Unsplash

1. राम झूले का निर्माण सन 1986 में गंगा नदी के ऊपर हुआ था.

Image Credit:  Unsplash

2. इस झूले का निर्माण लक्ष्मण झूले के काफी सालों बाद हुआ.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

3. यह झूला 230 मीटर यानी 750 पीट लंबा है. लक्ष्मण झूला से राम झूला सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है.

4. यह टिहरी गढ़वाल ज़िले में मुनि की रेती के शिवानंद नगर क्षेत्र को पौड़ी गढ़वाल ज़िले में स्वर्गाश्रम से जोड़ता है.

Image Credit:  Renu Chouhan

5. इस झूले पर पैदल और टू व्हीलर गाड़ी ही जा सकती हैं.

Image Credit:  Unsplash

6. झूले के दोनों ही तरफ रोज़ाना सुबह शाम, खासकर परमार्थ निकेतन पर गंगा आरती होती है.

Image Credit:  Renu Chouhan

7. यह इलाका लक्ष्मण झूला से थोड़ा कम भीड़भाड़ वाला होता है. इसीलिए यहां शांति और सुंदर नज़ारे देखने को मिल जाते हैं.

Image Credit:  Renu Chouhan

8. पुल के दोनों तरफ खाने-पीने की दुकाने, हस्तशिल्प की दुकानें, योगा गियर, आर्युवेदिक चीज़ें आदि मिलती है.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

मोटी या पतली, कैसी रोटी होती है ज्यादा फायदेमंद?

बाथरूम में रख दें ये 1 चीज़, कभी नहीं आएगी बदबू

दही किस समय खाना चाहिए?

Click Here