Panchayat 3: मॉडर्न हुए फुलेरावासी,  8वीं फोटो में दिखेगी प्रधानजी-भूषण की टक्कर

Story By Rosy Panwar

अमेजॉन प्राइम वीडियो पर पंचायत का तीसरा सीजन 28 मई को रिलीज हो चुका है. 


यह महज 14 दिन के भीतर प्राइम वीडियो पर टॉप तीन सबसे ज्यादा देखे जाने वाले इंडियन ऑरिजिनल में से एक बन गया. 


2018 में प्राइम वीडियो पर पंचायत का पहला सीजन लॉन्च हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. 


पंचायत सीजन 2 ने 2023 में 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में पहली बार बेस्ट वेब सीरीज का अवार्ड जीता. 


पंचायत सीरीज के तीनों सीजन को IMDb पर 9 रेटिंग मिली है. 


जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, विश्वपति सरकार, फैज़ल मलिक और चंदन रॉय अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. 


सीरीज की कहानी प्रधान जी (नीना गुप्ता), प्रधान पति (रघुवीर यादव) और सचिव जी (जीतेंद्र कुमार) पर टिकी है. 


भूषण की भूमिका में दुर्गेश कुमार और विनोद के किरदार में एक्टर अशोक पाठक को फैंस का प्यार मिल रहा है.

और देखें

सोनाक्षी के होने वाले पति जहीर के 'अंकल' हैं सलमान खान!

जहीर इकबाल कौन है, जिससे सोनाक्षी सिन्हा कर रही हैं शादी

Click Here