पाकिस्तान के 5 सबसे खूबसूरत बीच, जिन्हें देख थम जाएंगी निगाहें
Story created by Renu Chouhan
18/04/2025
जी हां, पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी खूबसूरत समुद्री किनारों यानी बीचेज़ की कमी नहीं है.
Image Credit: Unsplash
आज आपको पाकिस्तान के 5 सबसे खूबसूरत बीच की तस्वीरें दिखा रहे हैं.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: X/Indusland_
1. क्लिफ्टन बीच - पाकिस्तान, कराची की सबसे पॉपुलर बीच है क्लिफ्टन बीच. यहां रात में भी काफी भीड़ रहती है. यहां लोग ऊंट की सवारी, घुड़सवारी, स्ट्रीट फूड और फैमिली पिकनिक के लिए आते हैं.
2. हॉक्स बे - ये बीच भी कराची में ही मौजूद है. क्लिफ्टन के मुकाबले ये साफ-सुथरा है. यहां काफी वरायटी के कछुए लोगों को देखने को मिल जाते हैं. यहां लोग स्विमिंग और सनसेट देखने जरूर आते हैं.
Image Credit: X/EcoVibeExplorer
3. ग्वादर बीच - पाकिस्तान, बलूचिस्तान में मौजूद है ये बीच. जहां काफी भीड़भाड़ रहती है, इसीलिए यहां का पानी साफ नीला है और आस-पास मौजूद पहाड़ियों से यहां का नज़ारा और खूबसूरत लगता है.
Image Credit: X/Aurangtweets
4. अस्तोला आइलैंड - पासनी, बलूचिस्तान में मौजूद पाकिस्तान का य एकलौता बड़ा आइलैंड है. इसका पानी इतना साफ है कि नीचे तक दिखता है. ये जगह कैंपिंग, स्कूबा डाइविंग और फोटोग्राफी के लिए प्रसिद्ध है.
Image Credit: X/Indusland_
5. पैराडाइज़ पॉइंट - कराची में मौजूद ये बीच फैमिली आउटिंग के लिए वहां काफी प्रसिद्ध है. यहां लोग पिकनिक मनाने, राइड्स और खाने-पीने का मज़ा लेने आते हैं.
Image Credit: X/Romaank62893760
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़
10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
ड्राइविंग के लिए सबसे खतरनाक 5 देश
Click Here