हार्वर्ड में पढ़े दुनिया के 13 बड़े मशहूर नेता

Story created by Renu Chouhan

24/05/2025

1. शंकर दयाल शर्मा - भारत के पूर्व राष्ट्रपति (1992-1997) ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की.

Image Credit:  X/SomParkashBJP

2. बेंजामिन नेतन्याहू - इज़राइल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन ने हार्वर्ड से राजनीतिक विज्ञान की पढ़ाई की.

Image Credit:  X/VividProwess

Image Credit:  X/SegunCalendario

3. शिमोन पेरेज़- इज़राइल के पूर्व प्रधानमंत्री (1984-86, 1995-96) और पूर्व राष्ट्रपति (2007-2014) शिमॉन ने हार्वर्ड से एडवांस मैनेजमेंट का कोर्स किया.

4. मार्क कार्नी - कनाडा से प्रधानमंत्री ने हार्वर्ड से इकोनॉमिक्स से बैचलर डिग्री ली.

Image Credit:  X/Smil3yAngel

5. त्शेरिंग तोबगे- भूटान के प्रधानमंत्री ने हार्वर्ड से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री की है.

Image Credit:  X/Tshering tobyay

6. ड्यूमा गिदोन बोको- बोट्सवाना के राष्ट्रपति ने भी हार्वर्ड से लॉ में मास्टर डिग्री की.

Image Credit:  X/BWPresidency

7. ओयुन एर्डीन लवसनमस्रेन - मोंगोलिया के प्रधानमंत्री ने हार्वर्ड से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री ली है.

Image Credit:  X/nymongolia

8. लॉरेंस वोंग - सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने भी इस यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री ली.

Image Credit:  X/LawrenceWongST

9. हान डक सू - साउथ कोरिया के एक्टिंग प्रेजिडेंट हैव ने भी हार्वर्ड से पब्लिक एडमिनिसट्रेशन में मास्टर डिग्री ली.

Image Credit:  X/Real_Politik101

10. लाई चिंग ते - ताइवान के राष्ट्रपति ने भी हार्वर्ड से पब्लिक हेल्थ में मास्टर डिग्री ली.

Image Credit:  X/Harian_Jogja

11. मैया सैंडू - मोल्डोवा की राष्ट्रपति ने भी हार्वर्ड से पब्लिक एडमिनिसट्रेशन में मास्टर डिग्री ली.

Image Credit:  X/Maks_NAFO_FELLA

12. किरियाकोस मित्सोटाकिस - ग्रीस के प्रधानमंत्री ने हार्वर्ड से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री ली.

Image Credit:  X/pass_blue

12. जाफ़र हसन- जॉर्डन के प्रधानमंत्री ने भी हार्वर्ड से पब्लिक एडमिनिसट्रेशन में मास्टर डिग्री ली.

Image Credit:  X/thenewregion

और देखें

पीएम मोदी से राहुल गांधी तक सभी बने बच्चे, AI वीडियो हुआ Viral

खीरे के डंठल को काटकर घिसते क्यों हैं?

क्या जानते हैं समुद्र कितना गहरा है?

बिना कान के भी सुन सकते हैं ये 6 जानवर

Click Here