बिना कान के भी सुन सकते हैं ये 6 जानवर
Story created by Renu Chouhan
23/05/2025 कानों के बिना आवाज़ को नहीं सुना जा सकता, लेकिन ये 6 जानवर बिना कानों के भी सुन सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
1. सांप - सांप के कोई कान नहीं होते, ये धरती की कंपन से आस-पास की चीज़ों को महसूस करते हैं.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
2. मछलियां - मछलियों के भी कान नहीं होते, हालांकि उनके पास इंटरनल ईयर होते हैं जिससे वे चीज़े महसूस कर पाते हैं.
3. कछुआ - मछली की ही तरह कछुओं के भी कान नहीं होते, लेकिन इनके शरीर में सुनने वाली पतली झिल्ली होती है.
Image Credit: Renu Chouhan
4. मेंढक - कछुओं की ही तरह इनके पास भी बिना दिखने वाले कान होते हैं, जिसकी मदद से ये आवाज़ महसूस करते हैं.
Image Credit: Unsplash
5. छिपकली - इनमें भी बाहरी कान नहीं होते लेकिन कान की झिल्ली सिर के पास होती है जिससे ये सुन पाती हैं.
Image Credit: Unsplash
6. ऑक्टोपस - इनके पास न बाहरी कान हैं या न ही अंदरूनी, ये पानी के दबाव से खतरे को महसूस कर पाते हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
पीएम मोदी से राहुल गांधी तक सभी बने बच्चे, AI वीडियो हुआ Viral
खीरे के डंठल को काटकर घिसते क्यों हैं?
क्या जानते हैं समुद्र कितना गहरा है?
AC से नहीं होगी स्किन रूखी, बस कर लें ये ,1 जुगाड़
Click Here