पोस्टमास्टर का बेटा कैसे पहुंचा AAP पार्टी में? जानिए कौन हैं अवध ओझा

Story created by Renu Chouhan

03/12/2024

UPSC कोच और सोशल मीडिया स्टार अवध ओझा अब राजनीति में शामिल हो गए हैं, उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.

Image Credit: Unsplash

अवध ओझा ने अपने समय में सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC) की तैयारी की थी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी.

Image Credit: Unsplash

इसके बाद उन्होंने शिक्षक के रूप में काम करना शुरू किया. वो कई बड़े कोचिंग संस्थानों में पढ़ा चुके हैं. उनके खुद भी दो कोचिंग सेंटर हैं  - IQRS IAS और अवध ओझा क्लासेस. 

Image Credit: Unsplash

राजनीति में आने से पहले उनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव रहे, UPSC क्लीयर न होने की वजह से उनकी मां ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था.

Image Credit: Unsplash

इस दौरान वो 2000 से 2007 तक अपने घर नहीं गए, लेकिन पढ़ाना शुरू कर दिया.

Image Credit: Insta/motivation_mch

एबीसी अकादमी ऑफ़ सिविल सर्विस, चाणक्य आईएएस अकादमी, अनएकेडमी और बर्थकुर आईएएस अकादमी में वो पढ़ा चुके हैं.

Image Credit: Insta/ray.avadhojha

इसी दौरान उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी “Ray Avadh Ojha” शुरू किया, जो छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय है.

Image Credit: Insta/ray.avadhojha

अपनी UPSC में असफलता को लेकर अवध ओझा बताते हैं कि मुझे सफलता हासिल नहीं हुआ. इसके पीछे की वजह बेसिक क्लीयर नहीं होना था.

Image Credit: Insta/ray.avadhojha

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवध ओझा यानी ओझा सर की नेटवर्थ करीब 11 करोड़ रुपये है.

Image Credit: Insta/ray.avadhojha

आप पार्टी में शामिल होने के दौरान उन्होंने भाषण देते हुए कहा कि राजनीति में आकर शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है.

Image Credit: Insta/ray.avadhojha

बता दें, अवध ओझा के पिता श्रीमाता प्रसाद ओझा उत्तर प्रदेश में पोस्टमास्टर हुआ करते थे.

Image Credit: Insta/ray.avadhojha

और देखें

रोज़ाना सुबह भीगे हुए 4 बादाम खाने के फायदे

महिलाओं को रोज़ाना क्यों खाना चाहिए सूखा नारियल?

सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?

खाली पेट भीगे हुए किशमिश खाने के फायदे

Click Here