3.4 करोड़ में नीलाम हुई टीपू सुल्तान की ये खास तलवार
Story created by Renu Chouhan
Image Credit: Insta/tipu_sultan_king_3133
हाल ही में टीपू सुल्तान की एक तलवार की नीलामी की गई, जो 3.4 करोड़ में बिकी.
Image Credit: X/mmmustaan
ये तलवार स्टील की थी और इस पर खास मौसूर के बाघ की बबरी (बाघ की पट्टी) बनी हुई थी.
Image Credit: Openart
वहीं, तलवार के ब्लेड पर अरबी भाषा में सोने से 'हा' लिखा हुआ था, जो टीपू सुल्तान के पिता हैदर अली से जुड़ा हुआ है.
Image Credit: Openart
इस तलवार की एक और खास बात ये कि इसी से टीपू सुल्तान ने अपनी आखिरी जंग यानी एंग्लो-मैसूर युद्ध (1799) लड़ा था, और मारे गए थे.
Image Credit: Openart
जिसके बाद ब्रिटिश सेना के कैप्टन एंड्रयू डिक के पास के तलवार पहुंची थी, तब से अब तक ये इसी ब्रिटिश परिवार के पास मौजूद थी.
Image Credit: Openart
बता दें, एंग्लो-मैसूर युद्ध में 1799 में अंग्रेज़ों और मैसूर साम्राज्य के बीच हुआ था, अंग्रेज़ों ने श्रींरंगपट्टनम की घेराबंदी कर टिपू सुल्तान को मार गिराया था.
Image Credit: Openart
इसके बाद अंग्रेज़ों ने मैसूर पर भी अपना कब्जा जमा लिया था.
Image Credit: Insta/tipu_sultan_king_3133
मैसूर सम्राट कहे जाने वाले टिपू सुल्तान की इससे पहले भी कई बेशकीमती तलवारें और सामानों की नीलामी हो चुकी है.
औरदेखें
प्याज़ काटने पर क्यों आते हैं आंसू?
हवाई जहाज से भी ऊंचे उड़ सकते हैं ये 4 पक्षी
दुनिया के 10 सबसे खूबसरत पक्षी, देखते ही हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
ट्रैफिक पुलिस के इस इशारे का मतलब नहीं जानते होंगे आप