फंदे से लटका मिला हीरोइन का शव, मिस्ट्री क्या है?

Story created by Renu Chouhan

02/12/2024

29 वर्षीय कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस शोभिता शिवना का शव उनके घर में ही फंदे से लटका मिला.

Image Credit: Insta/Shobhita Shivanna

एक्ट्रेस शोभिता गचीबोवली की श्रीराम नगर कॉलोनी में उनके अपार्टमेंट में रहती थीं.

Image Credit: Insta/Shobhita Shivanna

पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस अपार्टमेंट पहुंची, तो शोभिता का शव फंदे से लटका पाया गया.

Image Credit: Insta/Shobhita Shivanna

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी उस्मानिया जनरल अस्पताल भेजा.

Image Credit: Insta/Shobhita Shivanna

शादी के बाद से वह मनोरंजन इंडस्‍ट्री से दूर थीं और अपने पति सुधीर के साथ हैदराबाद में रह रही थीं. शोभिता की कथित आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Image Credit: Insta/Shobhita Shivanna

शोभिता टेलीविजन धारावाहिकों ‘ब्रह्मगंटु' और ‘निनिडेल' में उनकी भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय थीं. उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया था.

Image Credit: Insta/Shobhita Shivanna

कर्नाटक के हासन जिले के सकलेशपुर की रहने वाली इस एक्ट्रेस ने पिछले साल ही शादी की थी.

Image Credit: Insta/Shobhita Shivanna

बता दें, शोभिता शिवन्ना जब फंदे से लटकीं, तब उनके पति सुधीर कहां थे? ये भी साफ नहीं हो पाया है और न ही पति का बयान अभी सामने आया है.

Image Credit: Insta/Shobhita Shivanna

हैदराबाद की गचीबोवली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस उनके परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों के बयान दर्ज कर रही है.

Image Credit: Insta/Shobhita Shivanna

और देखें

रोज़ाना सुबह भीगे हुए 4 बादाम खाने के फायदे

महिलाओं को रोज़ाना क्यों खाना चाहिए सूखा नारियल?

सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?

खाली पेट भीगे हुए किशमिश खाने के फायदे

Click Here