देखिए, जब शशि थरूर का दीवाना हुआ बंदर

Story created by Renu Chouhan

04/12/2024

सोशल मीडिया पर एक शशि थरूर के साथ एक बंदर की तस्वीर काफी वायरल हो रही है.

Image Credit: PTI

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि शशि थरूर की गोद में कितने आराम से ये बंदर सो रहा है.

Image Credit: PTI

दरअसल, शशि थरूर अपने गार्डन में बैठकर न्यूज़पेपऱ पढ़ रहे थे. उसी दौरान एक बंदर आया और उनकी गोद में बैठ गया.

Image Credit: PTI

तो शशि थरूर ने उसे हटाने या उससे डरने के बजाय उसे बड़े प्यार से केला खाने को दिया.

Image Credit: PTI

वो बंदर भी इतना प्यार देख उनसे लिपट गया और वहीं सो गया.

Image Credit: PTI

उनके राजनीतिक करियर कि बात करें तो कांग्रेस नेता और केरल के तिरुवनन्तपुरम के सांसद शशि थरूर काफी पॉपुलर लीडर हैं.

Image Credit: PTI

उनकी अंग्रेज़ी के चर्चे सिर्फ भारत में ही नहीं पुरी दुनिया में है.

Image Credit: Insta/shashitharoor

बता दें, वो पिछले इतने सालों से सांसद रह चुके हैं. वहीं, कांग्रेस टॉप 5 लीडर्स में इनका नाम आता है.

Image Credit: Insta/shashitharoor

और देखें

रोज़ाना सुबह भीगे हुए 4 बादाम खाने के फायदे

महिलाओं को रोज़ाना क्यों खाना चाहिए सूखा नारियल?

सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?

खाली पेट भीगे हुए किशमिश खाने के फायदे

Click Here