पीली गर्दन वाली चिड़िया ने इस शख्स को बना दिया भारत का 'बर्डमैन'

Story created by Renu Chouhan

12/11/2024

हर साल राष्ट्रीय पक्षी दिवस 5 जनवरी को मनाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में ये दिन 12 नवंबर को सेलिब्रेट किया जाता है!

Image Credit: Unsplash

इसकी वजह है 'बर्ड मैन ऑफ इंडिया' कहे जाने वाले डॉक्टर सलीम अली.

Image Credit: X/krcscbhavnagar

दरअसल, डॉक्टर सलीम अली भारत के जाने-माने पक्षी विज्ञानी और प्रकृतिवादी रहे हैं.

Image Credit: X/krcscbhavnagar

उन्होंने पक्षियों के जीवन और उनके संरक्षण के बारे में खूब अध्ययन किया, और कई किताबें भी लिखीं.

Image Credit: Unsplash

उनकी सबसे प्रसिद्ध किताब 'द बुक ऑफ इंडियन बर्ड्स' रही है, जो आज भी पक्षियों के बारे में जानने वालों की पहली पसंद है.

Image Credit: Unsplash

उन्होंने पक्षियों के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके प्रयासों के कारण ही भारत में कई पक्षी अभयारण्य स्थापित किए गए और पक्षियों की कई प्रजातियों को संरक्षण प्रदान किया गया.

Image Credit: Unsplash

बता दें, डॉ. सलीम अली की जिज्ञासा एक पीली गर्दन वाली चिड़िया के कारण जागी थी. इसी जिज्ञासा ने उन्हें पक्षी विज्ञान के क्षेत्र में एक महान वैज्ञानिक बना दिया.

Image Credit: X/WBPCB

उन्हें भारत सरकार ने 1958 में पद्म भूषण और 1976 में पद्म विभूषण सम्मान दिया.

Image Credit: X/PriyankaJShukla

और देखें

पहाड़ों में घूमने के शौकीन ही बता पाएंगे इस साइन का मतलब

दुनिया की सबसे छोटी फ्लाइट, सिर्फ 90 सेकेंड के लिए लोग करते हैं हवाई सफर

अंतरिक्ष में इंसान से पहले पहुंचने वाले कुत्ते की कहानी

आपके बच्चे को है मोबाइल की लत तो पढ़ लें प्रेमानंद महाराज की ये बात

Click Here