ये है लॉरेंस का गुरु! पढ़िए बिश्नोई के डॉन बनने की कहानी

Story created by Renu Chouhan

13/11/2024

सलमान खान को धमकियां देना, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दिकी को सरेआम मारने के बाद लॉरेंस बिश्नोई की चर्चा हर तरफ है.

Image Credit : Insta/sidhu_moosewala

लॉरेंस बिश्नोई का नाम अब भारत के सबसे खतरनाक गैंगस्टर में गिना जाने लगा है. लेकिन उसे इतना खतरनाक बनाया किसने?

Image Credit: NDTV

इसके बारे में चंडीगढ़ के पूर्व इंस्पेक्टर अमनजोन सिंह ने कई राज खोले, जिनमें से एक है रॉकी फाजिल्का.

Image Credit: NDTV

रॉकी फाजिल्का को ही लॉरेंस बिश्नोई का गुरु माना जाता है, इसी शख्स के संग रहकर वो नामी गैंगस्टर बना.

Image Credit: Unsplash

पूर्व इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह ने बताया कि लॉरेंस तब नया-नया चंडीगढ़ के अबोहर गांव से आया था. उसे अच्छा दिखना पसंद था...

Image Credit: NDTV

छोटी उम्र में ही वो 5 से 6 बार अरेस्ट हुआ, वहां बड़े क्राइम करने वाले कैदियों की इस पर नज़र गई. उन्हें पता लगा कि इस लड़के को बार-बार बेल मिल जाती है.

Image Credit: NDTV

इसीलिए बड़े अपराधियों ने इसे अपनी शरण में ले लिया, इनमें से एक रॉकी फाजिल्का भी था. लॉरेंस रॉकी को अपराध की दुनिया में अपना गुरु बना चुका था.

Image Credit: Unsplash

रॉकी पहले ही मुख्तार अंसारी ग्रुप के साथ जुड़ा हुआ था, रॉकी फिरोजपुर के फाजिल्का का रहने वाला था और ये अबोहर का. दोनों का गांव आस-पास होने के कारण इनका थोड़ा प्यार बढ़ा और ऐसे लॉरेंस की काफी ग्रूमिंग हुई.

Image Credit: Unsplash

वहीं, रॉकी फाजिल्का नंदकिशोर रुंगटा और निर्मल कुमार जयपुरिया की किडनैपिंग, डिंपी नाम के गैंगस्टर हत्या के मामले में 2007 में जेल में था. इसी दौरान बिश्नोई मिला.

Image Credit: NDTV

बता दें, लॉरेंस कई राज्यों की जेलों में जा चुका है. 8-9 सालों से जेल में ही है. जेल टू जेल ट्रांसफर होने के कारण अब इसका नेटवर्क इतना स्ट्रांग है कि हर शहर में उसका बंदा है.

Image Credit: NDTV

और देखें

अंतरिक्ष में इंसान से पहले पहुंचने वाले कुत्ते की कहानी

SRK के बॉडीगार्ड की सैलरी सुन उड़ जाएंगे होश

ट्रैफिक पुलिस के इस इशारे का मतलब नहीं जानते होंगे आप

दुनिया की सबसे छोटी फ्लाइट, सिर्फ 90 सेकेंड के लिए लोग करते हैं हवाई सफर

Click Here