Ind Vs Aus मैच में वायरल हुए ये खूबसूरत चेहरे

Story created by Renu Chouhan

04/03/2025

चैंपियन ट्रॉफी का सेमी-फाइनल का मुकाबला दुबई में खेला गया.

Image Credit:  X

बता दें, टीम इंडिया लगातार तीन मैच जीतने के बाद अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेला.

Image Credit:  X

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए.

Image Credit:  X

Image Credit:  X

मैच के दौरान दुबई के ग्राउंड पर काफी इंडियन फैन्स मैच देखने पहुंचे.

और इनमें से कुछ चेहरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.

Image Credit:  X

ऐसा पहली नहीं है बल्कि हर मैच के दौरान मैच ग्राउंड से कई चेहरे वायरल होते ही है.

Image Credit:  X

खासकर सेमी फाइनल या फाइनल जैसे मैच में मीम्स काफी पॉपुलर होते हैं. 

Image Credit:  X

ऐसे ही इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया के दौरान भी कुछ चेहरे वायरल हो गए.

Image Credit:  X

खासकर ये चेहरा सोशल मीडिया पर का चर्चा में है.

Image Credit:  X

अगर इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का ये मैच आपने देखा है तो इस चेहरे पर नज़र जरूर पड़ी होगी.

Image Credit:  X

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

क्या संतरे और कीनू पर आपको भी उल्लू बनाता है फलवाला, फर्क समझिए

हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में होती हैं ये 6 चीज़ें

Click Here