Story Created By: Ritu Sharma

Image Credit: NDTV

 दिल्ली में दमघोंटू हवा, जब सांस लेते हैं तो अंदर जाता है ये जहर

Image Credit: NDTV

दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है, जो कि स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है.

दिल्ली के विभिन्न इलाकों में एक्यूआई 300 से ऊपर और 400 के बीच बना हुआ है.

Image Credit: PTI

Image Credit: PTI

हवा में मौजूद PM-10, PM-2.5, SO2, CO, NO2, NH3, ओजोन सेहत के लिए बेहद ही खतरनाक होते हैं.

PM10- ये दस माइक्रोमीटर साइज तक के कण होते हैं. इसका अधिक स्तर होने से गले, आंख में जलन, सांस लेने में परेशानी और सिरदर्द की समस्या हो जाती है.

Image Credit: NDTV

PM2.5-  जब सड़कों पर गाड़ी चलती है और टायर से धूल बनती है तो वह पीएम 2.5 बनाता है. इसके कारण सांस की नली में सूजन आ जाती है.

Image Credit: PTI

SO2 यानी सल्फर डाइऑक्साइड का स्तर जब हवा में बढ़ता है तो इसका प्रभाव फेफड़ों पर पड़ता है. अस्थमा होने का खतरा बढ़ जाता है.

Image Credit: NDTV

CO गैस हानिकारक होती है. जब कोई चीज़ जलती है तो उसमें से CO निकलती है. 

Image Credit: PTI

NO2 की वजह से दिल को नुकसान पहुंचता है और सांस लेने में परेशानी की समस्या हो जाती है.

Image Credit: PTI

ओजोन का स्तर हवा में  बढ़ने से छाती में दर्द से लेकर जकड़न की समस्या हो जाती है.

Image Credit: Vivek Rastogi

सलमान ही नहीं बाबा सिद्दीकी की कई सेलेब्स से थी दोस्ती, देखें तस्वीरें

Click Here