Story Created By: Ritu Sharma

Image Credit: PTI

चक्रवात 'दाना' को लेकर हाई अलर्ट, तस्वीरों में देखें कैसी है तैयारी

Image Credit:PTI

बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य में विकसित चक्रवाती तूफान दाना एक 'गंभीर' चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है.

दाना के आज रात और 25 अक्टूबर की सुबह को भितरकनिका और भद्रक जिले के धामरा के बीच ओडिशा तट पर पहुंचने की संभावना है.

Image Credit: PTI

तटरक्षक अपनी खास आपदा राहत टीम के साथ हाई अलर्ट पर है. जो सहायता, बचाव और राहत कार्य प्रदान करने के लिए तैयार हैं.

Image Credit: NDTV

आईएमडी के अनुसार, चक्रवात के पहुंचने के दौरान अधिकतम गति लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है.

Image Credit: PTI

दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 170 से अधिक एक्सप्रेस और ट्रेन रद्द कर दी गई हैं.

Image Credit: PTI

चक्रवाती तूफान दाना के पश्चिम और पश्चिम-दक्षिण की ओर जाने की संभावना है.

Image Credit: PTI

 इस तूफान के कारण 26 अक्टूबर के आसपास दक्षिणी ओडिशा में बारिश हो सकती है.

Image Credit: PTI

सोने की शुद्धता पहचानने का सबसे आसान फॉर्मूला

Click Here