वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की साड़ी का रंग का बजट कनेक्शन

Story created by Renu Chouhan

01/02/2025

निर्मला सीतारमण इस बार 8वां बजट पेश करने वाली हैं. आइए देखते हैं कि वो किस साल बजट के दौरान कैसी साड़ी पहनकर संसद पहुंची.

Image credit: PTI

2025-26 - इस बार भी वित्त मंत्री क्रीम कलर की साड़ी में संसद पहुंचीं. कुछ ऐसा ही रेड एंड क्रीम कलर का कॉम्बिनेशन वो साल 2021 के बजट के दौरान भी पहन चुकी हैं.

Image credit: PTI

2025 - बजट के लिए निर्मला सीतारमण क्रीम रंग की बैंगनी बॉर्डर और पल्लू वाली साड़ी पहनी थी. इस साड़ी में खास थे उनके पल्लू पर बने गोल्डन कमल के फूल.

Image credit: pib.gov.in

2024 - इस साल वित्त मंत्री ने खूबसूरत नीली टसर सिल्क साड़ी पहनी, इसमें खास थी कांथा एम्ब्रॉयडरी, ये खास पश्चिम बंगाल में बनाई जाती है.

Image credit: pib.gov.in

2023 - वहीं साल 2023 में पहली बार वो लाल और ब्लैक बॉर्डर वाली इलकल सिल्क साड़ी में संसद पहुंची. इस साड़ी पर खास थी नवलगुंडा एंब्रॉयडरी.

Image credit: pib.gov.in

2022 - वहीं साल 2022 में निर्मला सीतारमण ब्राउन, मरून और गोल्डन बॉर्डर वाली बोमकाई साड़ी में संसद पहुंचीं. ये साड़ी उड़ीसा के बोमकाई गांव में ही तैयार की जाती है.

Image credit: pib.gov.in

2021 - इस साल का बजट वित्त मंत्री ने सफेद और लाल रंग की इकत डिज़ाइन वाली साड़ी पहनकर पेश किया था.

Image credit: pib.gov.in

2020 - इस साल वित्त मंत्री पीली सिल्क साड़ी में संसद पहुंचीं, इस समय पूरा देश कोरोना वायरस से परेशान था.

Image credit: pib.gov.in


2019- सबसे पहले उन्होंने पिंक मंगलागिरी सिल्क साड़ी में अपना पहला बजट पेश किया था. इस साड़ी की खासियत है गोल्ड बॉर्डर जरी.

Image credit: pib.gov.in

और देखें

भारत का ये राजा महिलाओं से वसूलता था ब्रेस्ट टैक्स

दुनिया के 11 अजीबो-गरीब टैक्स

बजट से जुड़ी 10 जरूरी बातें, हर किसी को होनी चाहिए पता

1 फरवरी को ही क्यों पेश किया जाता है बजट?

Click Here