Image credit: Lexica
Image credit: Lexica
Story by: Renu Chouhan
दुनिया के 11 अजीबो-गरीब टैक्स
31/01/2025
आज आपको दुनिया के ऐसे अजीबो-गरीब टैक्स के बारे में बताएंगे जिन्हें जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.
Image credit: Unsplash
1. दाढ़ी पर टैक्स: 1535 में इंग्लैंड के सम्राट दो हफ्ते से ज्यादा दाढ़ी बढ़ाने वालों पर टैक्स लगाते थे. ऐसा ही टैक्स रूस में भी 1698 के दौरान लगता था.
Image credit: Unsplash
2. कुंवारों पर टैक्स: शादी को बढ़ावा देने के लिए रोम में 9वीं शताब्दी में बैचलर टैक्स लगाया जाता था, इसके बाद बच्चे न करने वाले कपल्स पर भी सरकार टैक्स लगाती थी.
Image credit: Unsplash
3. सेक्स पर टैक्स: जर्मनी में प्रॉस्टिट्यूट्स को हर महीने 150 यूरो टैक्स देने होते हैं, वहां ये काम लीगल है. वहीं, बॉन में प्रॉस्टिट्यूट को हर दिन 6 यूरो देने होते हैं.
Image credit: Unsplash
4. पेशाब पर टैक्स: प्राचीन रोम में पेशाब का व्यापार होता था, क्योंकि इससे कपड़े और दांत साफ किए जाते थे. वहां के राजा ने पेशाब के डिस्ट्रीब्यूशन पर टैक्स लगाया था.
Image credit: Unsplash
5. गाय की डकार: ये टैक्स न्यूज़ीलैंड के मवेशियों को 2025 से देना होगा, क्योंकि वहां के रिसर्चर्स का मानना है कि पशुओं की डकार से शहर में ग्रीनहाउस गैस बढ़ रही है.
Image credit: Pixabay
6. नमक पर टैक्स: भारत में महात्मा गांधी की दांडी मार्च के बाद ही नमक पर टैक्स हटा. लेकिन नमक टैक्स फ्रांस में 14वीं शताब्दी में भी लगता था.
Image credit: Unsplash
7. टोपी पर टैक्स: यूके में सभी पुरुषों को एक स्टांप वाली टोपी पहनने की ही अनुमति थी, जो नहीं पहनता था उसे मौत की सज़ा दी जाती थी.
Image credit: Unsplash
8. विग पाउडर टैक्स: इंग्लैड में 17वीं शताब्दी में विग को कलर और खूबशूदार बनाने वाले पाउडर पर टैक्स वसूला जाता था.
Image credit: Unsplash
9. आत्मा पर टैक्स: रूस के राजा 1718 में आत्मा पर यकीन करने वालों पर टैक्स लगाते थे. इतना ही नहीं आत्मा पर यकीन न रखने वालों पर भी टैक्स लगाते थे.
Image credit: Unsplash
10. खिड़कियों पर टैक्स: इंग्लैंड में 1696 के दौरान जिस भी घर में 10 से ज्यादा खिड़कियां होती, उससे राजा टैक्स वसूलते थे. लेकिन 1851 में ये टैक्स हटा दिया गया.
Image credit: Unsplash
11. ब्रेस्ट टैक्स: केरल के त्रावणकोर में दलित महिलाओं से ब्रेस्ट के साइस के हिसाब से वहां का राजा ब्रेस्ट टैक्स वसूलता था.
Image credit: Lexica
और देखें
केरल का वो राजा जो महिलाओं से वसूलता था ब्रेस्ट टैक्स
मुगलों ने भारत में सबसे पहले क्या बनवाया?
मुगल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली रानी, 16 साल संभाली गद्दी
पाकिस्तान में बनी 'महाराजा रणजीत सिंह' की ये मूर्ति क्यों है खास?
Click Here