1 फरवरी को ही क्यों पेश किया जाता है बजट?
Story created by Renu Chouhan
31/1/2025 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2025-26 का आम बजट पेश कर रही हैं.
Image Credit: pib.gov.in
लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले ये बजट 1 फरवरी नहीं बल्कि 28 फरवरी यानी महीने की आखिरी तारीख को पेश किया जाता था.
Image Credit: pib.gov.in
आज आपको बताते हैं आखिर बजट 28 फरवरी से 1 फरवरी को पेश किया जाने लगा.
Image Credit: pib.gov.in
दरअसल, ब्रिटिश काल से साल 2017 तक आम बजट 28 फरवरी को ही पेश किया जाता था.
Image Credit: Unsplash
लेकिन उसके बाद तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस परंपरा को बदला, और 28 फरवरी की जगह साल 2017 से 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जाने लगा.
Image Credit: X/HardeepSPuri
वजह थी कि फरवरी अंत से आगामी वित्त वर्ष यानी फाइनेंशियल ईयर तक का कम समय. सिर्फ 1 महीने का समय.
Image Credit: Unsplash
यानी सिर्फ 1 महीने के कम समय में योजनाओं या पैसों का डिस्ट्रिब्यूशन नहीं हो पाता था.
Image Credit: Unsplash
इसीलिए मोदी सरकार ने साल 2017 से बजट की तारीख ही नहीं बल्कि समय भी बदला.
Image Credit: pib.gov.in
पहले बजट शाम 5 बजे जारी किया जाता था, लेकिन 2017 से ये सुबह 11 बजे किया गया.
Image Credit: pib.gov.in
और देखें
सरकार कहां खर्च करती है आपका पैसा? पढ़िए पूरा हिसाब
आसान भाषा में समझिए 1 फरवरी को पेश होने वाला बजट आखिर है क्या?
आप भी पढ़ सकते हैं बजट का एक-एक पन्ना, जानिए कैसे
क्या बजट में ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी सरकार?
Click Here