बिहार के IAS सिद्धार्थ ने जब अचानक लगाया स्कूल मास्टर को कॉल...Video Viral
Story created by Renu Chouhan
08/04/2025
बिहार के स्कूलों की हालत किसी से छिपी नहीं है, क्योंकि वहां पढ़ाई और पूरी व्यवस्था कभी भी सही नहीं होती.
Image Credit: Unsplash
इसीलिए बिहार के ही एक ऑफिस एस सिद्धार्थ का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
Image Credit: X/theabhayk
Image Credit: X/NitishKumar
इस वीडियो में वो बिहार के स्कूल की टीचर से स्कूली व्यवस्था का जायजा लेते दिख रहे हैं.
दरअसल, एस सिद्धार्थ बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं.
Image Credit: X/sidarths
जो अपने ऑफिस में बैठकर ही स्कूलों के टीचर को वीडियो कॉल लगाते हैं और निरीक्षण करते हैं.
Image Credit: X/NitishKumar
उनके इसी अंदाज को लोग काफी पसंद भी करते हैं.
Image Credit: X/MBAMakhanaWala
वो बिहार में मौजूद स्कूलों का वीडियो कॉल पर अचानक निरिक्षण करने के साथ-साथ पैदल भी स्कूल में पहुंच जाते हैं.
Image Credit: X/Gyaneshwar_Jour
एस सिद्धार्थ के इस अंदाज़ से स्कूलों के मास्टर सारी पोल खुल जाती है.
Image Credit: X/NitishKumar
बता दें, डॉ. एस सिद्धार्थ 1991 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं.
Image Credit: X/CoconutBoard
इसी के साथ वो एक प्रशिक्षु पायलट , पेशेवर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर , एक पेंटर और एक कार्टूनिस्ट भी हैं. उनके द्वारा खींचीं गई तस्वीरें उनकी वेबसाइट पर देखी जा सकती है.
Image Credit: X/AradhanaGiri6
डॉ. एस सिद्धार्थ ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली से सूचना प्रौद्योगिकी में डॉक्टरेट की डिग्री (पीएचडी) प्राप्त की है.
Image Credit: siddharths.org/
औरदेखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?
संतरा फेस मिस्ट से स्किन रहेगी फ्रेश और खिली,10 मिनट में बनाएं ऐसे