सिर्फ 1 गलती से सड़क पर मरे 53 हज़ार लोग

Story created by Renu Chouhan

01/04/2025

आपने बिल्कुल सही पढ़ा कि 1 गलती से सड़क पर 53 हज़ार लोग अपनी जान गवां बैठे.

Image Credit:  Unsplash

और वो गलती है हेलमेट न पहनना. जी हां, एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले मृतकों की संख्या 53 हज़ार रही.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

इस रिपोर्ट में और भी खुलासे हुए, चलिए आपको बताते हैं.

1. 2023 में हर रोज़ सड़क 1317 सड़क हादसे हुए और इसमें 474 मारे गए.

Image Credit:  Unsplash

2. अगर घंटे के हिसाब से देखें तो 2023 में हर घंटे 55 दुर्घटनाएं हुई और उनमें 20 लोग मारे गए.

Image Credit:  Unsplash

3. इस साल स्कूल -कॉलेजों के आस-पास 35 हज़ार दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 10 हज़ार लोग मारे गए.

Image Credit:  Unsplash

4.  2023 में 10 हज़ार नाबालिग, 35 हज़ार पैदल चालक और 53 हज़ार बिना हेलमेट लोग सड़क पर मारे गए.

Image Credit:  Unsplash

5. इस लिस्ट में 16 हज़ार मौतें बिना सीट बेल्ट और 12 हज़ार मौतें ओवरलोडेड गाड़ियों से हुई. वहीं, सालाना प्रति 100 कि.मी. हाइवे पर 45 मौतें हुईं.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

ड्राइविंग के लिए सबसे खतरनाक 5 देश

Click Here