Created By - Subhashini Tripathi

बिना एक्सरसाइज के भी रह सकते हैं फिट

अगर आपको वर्कआउट करने का समय नहीं मिलता है, तो फिर हम आपको कुछ फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे वजन कम हो सकता है. 

Image Credits: Pexels


 हरी उबली सब्जियों और फलों का सेवन करके आप अपने वजन को कम कर सकते हैं. 

Image Credits: Pexels


वहीं, आप ऑफिस में लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर आपका वजन मेंटेन करने में मदद मिलेगी.

Image Credits: Pexels


इसके अलावा आप ऑफिस में लंबे समय तक बैठे न रहें. हर 30 मिनट में अपनी सीटिंग पोजिशन बदलिए.

Image Credits: Pexels


 सब्जी या घर के अन्य छोटे सामान लेने के लिए बाइक से जाने के बजाय पैदल जाएं. इससे भी आपकी कैलोरी बर्न हो सकती है.

Image Credits: Pexels


कोशिश करें थोड़ा सा वक्त निकालकर सुबह और शाम टहलने की. इससे आपका वजन बढ़ने नहीं पाएगा. 

Image Credits: Pexels


और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here