गीले बालों को कंघी क्यों नहीं करना चाहिए?
Story created by Renu Chouhan
17/05/2025 कई लड़कियों को गीले बालों को कंघी करना पसंद होता है.
Image Credit: MetaAI
लेकिन ये पसंद उनके बालों को बहुत ज्यादा डैमेज पहुंचाती है, चलिए बताते हैं कैसे.
Image Credit: MetaAI
Image Credit: MetaAI
1. दोमुंहे बाल - गीले बालों में कंघी करने से दोमुंहे बाल यानी स्प्लिट एंड्स बढ़ते हैं.
2. पतले बाल - गीले बालों को कंघी करने से उनका टेक्स्चर पतला होता जाता है.
Image Credit: MetaAI
3. ज्यादा उलझन - गीले बाल एक-दूसरे से ज्यादा चिपके हुए होते हैं, इसीलिए उलझते ज्यादा है.
Image Credit: MetaAI
4. ज्यादा टूटते हैं - अब ज्यादा उलझे बाल ज्यादा ही टूटते हैं.
Image Credit: MetaAI
5. कमज़ोर - गीले बालों में कंघी करने से न टूटे बाल भी जड़ से कमज़ोर हो जाते हैं.
Image Credit: MetaAI
क्या करें - बालों को टूटने से बचाने के लिए नहाने से पहले ही कंघी कर लें.
Image Credit: MetaAI
इस तरीके से बाल धोते वक्त और बाद में कंघी करते वक्त वो कम टूटेंगे.
Image Credit: MetaAI
इसके अलावा गीले बालों को पहले उंगलियों से सुलझा लें, उसके बाद कंघी करें.
Image Credit: MetaAI
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
घर पर स्किन ग्लोइंग बनाने वाले ये उबटन
गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?
संतरा फेस मिस्ट से स्किन रहेगी फ्रेश और खिली,10 मिनट में बनाएं ऐसे
Click Here