घर पर स्किन ग्लोइंग बनाने वाले 2 उबटन
Story created by Renu Chouhan
17/05/2025
घर पर स्किन को ग्लोइंग बनाने वाले आपको दो पैक्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें आसानी से बनाया जा सकता है.
Image Credit: MetaAI
1. बेसन-हल्दी उबटन - इसे बनाने के लिए बेसन (2 चम्मच), हल्दी (1/4) और दही या कच्चा दूध (1 चम्मच).
Image Credit: MetaAI
Image Credit: MetaAI
सभी को मिलाकर पेस्ट बनाएं. चेहरे और गर्दन पर इसे लगाएं.
20 मिनट बाद इसे हल्के-हल्के हाथों से रगड़कर हटाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें.
Image Credit: MetaAI
फायदा - इससे टैनिंग हटती है और स्किन ग्लोइंग बनती है.
Image Credit: MetaAI
2. संतरा और मुल्तानी मिट्टी - मुल्तानी मिट्टी और संतरे के छिलके का पाउडर, दोनों 1-1 चम्मच मिलाएं और गुलाब जल.
Image Credit: MetaAI
इसे मिक्स करके चेहरे और गर्दन पर लगाएं. हल्के-हल्के हाथों से रगड़ते हुए हटाएं.
Image Credit: MetaAI
15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें.
Image Credit: MetaAI
फायदा - इस उबटन से स्किन ग्लोइंग और ब्राइट होती है.
Image Credit: MetaAI
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?
संतरा फेस मिस्ट से स्किन रहेगी फ्रेश और खिली,10 मिनट में बनाएं ऐसे
Click Here