Story created by Renu Chouhan
भगवान शिव के लिए क्यों है सोमवार का दिन खास?
Image Credit: Unsplash
कभी सोचा है कि आखिर सोमवार का दिन ही भगवान शिव को समर्पित क्यों है?
Image Credit: Unsplash
आखिर इस सोमवार में क्या है खास? क्यों इस दिन खास भगवान शिव पर जल चढ़ाया जाता है.
Image Credit: Unsplash
क्यों सावन के महीनों का सोमवार की महत्वा बढ़ जाती है? चलिए बताते हैं आपको.
Image Credit: Unsplash
1. पौराणिक कथाओं के मुताबिक समु्द्र मंथन के दौरान कालकूट विष भगवान शिव ने सोमवार के दिन ही पिया था.
Image Credit: Unsplash
2. माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए सोमवार का व्रत रखा था.
Image Credit: Unsplash
3. भगवान शिव के मस्तक पर चंद्रमा विराजमान हैं, और चंद्र को सोम कहा जाता है.
Image Credit: Unsplash
इसीलिए सोमवार का दिन भगवान शिव से जुड़ा है.
Image Credit: Unsplash
इन्ही सभी वजहों से भगवान का दिन सोमवार माना जाता है और इसी दिन भगवान शिव के लिए व्रत और तपस्या की जाती है.
और देखें
2035 तक खत्म हो सकती हैं ये 10 Jobs!
अकबर इलाहाबादी के दिल को छू लेने वाले 10 शेर
दुनिया का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम जो 8 सालों तक चला
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
Click Here