Created By- Shreya Tyagi

घी के साथ गुड़ खाने के फायदे

Image Credits: Pexels

घी और गुड़ का कॉम्बिनेशन पाचन शक्ति को बेहतर करता है. 

Image Credits: Freepik

ये कॉम्बिनेशन कमजोरी को दूर कर एनर्जी देने में मदद करता है. 

Image Credits: Freepik

नियमित तौर पर घी के साथ थोड़ी मात्रा में गुड़ खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सकती है.

Image Credits: Freepik

घी और गुड़ का सेवन मूड बेहतर करता है. 

Image Credits: Freepik

घी और गुड़ दोनों मिलकर लैक्सेटिव की तरह काम करते हैं, जिससे कब्ज में राहत मिल सकती है.

Image Credits: Freepik

हालांकि, एक सीमित मात्रा में ही इनका सेवन करें. ज्यादा मात्रा शुगर लेवल को बढ़ा सकती है.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here