Story Created By: Ruchi Pant

Image Credit: Pixels

नीम की पत्तियां किन्हें नहीं खानी चाहिए?

1. गर्भवती महिलाएं: नीम गर्भाशय को उत्तेजित कर सकता है, जिससे गर्भपात का खतरा बढ़ सकता है.

Image Credit: Pexels

2. स्तनपान कराने वाली महिलाएं: नीम दूध के उत्पादन को प्रभावित कर सकता है और बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता है.

Image Credit: Pexels

Image Credit: Pexels

3. कमज़ोर इम्यूनिटी वाले लोग: नीम की तासीर ठंडी होती है, जो पहले से कमजोर इम्यूनिटी वाले व्यक्तियों को और कमजोर बना सकती है.

4. लो ब्लड प्रेशर के मरीज: नीम ब्लड प्रेशर को और कम कर सकता है, जिससे चक्कर और कमजोरी हो सकती है.

Image Credit: Pexels

5. शुगर के मरीज: यदि आप शुगर की दवा ले रहे हैं, तो नीम का सेवन ब्लड शुगर लेवल को बहुत कम कर सकता है.

Image Credit: Pexels

7. छोटे बच्चे: नीम का अधिक सेवन बच्चों के लिए विषाक्त हो सकता है.

Image Credit: Pexels

8. जिगर या किडनी के मरीज: नीम का ज़्यादा सेवन इन अंगों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.

Image Credit: Pexels

और देखें

नीम के पत्ते खाएंगे तो होंगे ये 10 फायदे

सतरंगी रंगों से भरी पेरू की 'विनिकुंका पहाड़ियां'

जानिये, आख़िर क्यों मिलता है 'केसर' इतना महंगा ?

बच्चे की height को लेकर हैं चिंतित तो करें ये उपाय

Click Here