Created By- Subhashini Tripathi

किस विटामिन की कमी से शरीर में होती है झुनझुनी

Image Credits: Pexels

क्या आपको भी पैर-हाथ में अक्सर झुनझुनी महसूस होती है, तो यह विटामिन की कमी से हो सकता है. आइए जानते हैं उसका नाम...

Image Credits: Pexels

आपको बता दें कि विटामिन बी12 की कमी से शरीर में झुनझुनी हो सकती है. 

Image Credits: Pexels

 मांस, जैसे- चिकन, पोर्क, मटन, लिवर मछली, जैसे- सालमन, टूना, मैकेरल का सेवन कर सकते हैं.

Image Credits: Pexels

आप साबुत अनाज, मशरूम, पालक, चुकंदर, बटरनट स्क्वैश, ओएस्टर भी खा सकते हैं.

Image Credits: Pexels

कुछ अनाज, दूध, और पौधे आधारित दूध में विटामिन बी12 को कृत्रिम रूप से मिलाया जाता है. आप उनका भी सेवन कर सकते हैं.

Image Credits: Pexels

इसके अलावा आप चुकंदर, अनार, और गाजर का जूस पीकर भी अपने शरीर में विटामिन बी12 की कमी पूरी कर सकते हैं. 

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here