Created By - Subhashini Tripathi

 इस विटामिन की कमी से टूटते हैं नाखून

अगर आपके नाखून टूटने लगे हैं, तो इसके पीछे वजह कुछ विटामिन की कमी हो सकती है. 

Image Credits: Pexels


आपके शरीर में बायोटिन की कमी से नाखून टूटते हैं. इससे नाखून पीला या भूरा होने लगता है. यहां तक की दर्द भी शुरू हो जाता है. 

Image Credits: Pexels


 इसकी कमी रोकने के लिए आप अंडे, दूध, दही, पनीर, साबुत अनाज, का सेवन कर सकते हैं. 

Image Credits: Pexels


इसके अलावा, आप बायोटिन सप्लिमेंट्स का सेवन भी कर सकते हैं, लेकिन डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद. 

Image Credits: Pexels


आयरन की भी कमी से नाखून के टूटने और पतले होने की समस्या हो सकती है. इसके लिए आप हरी पत्तेदार सब्जियों को सेवन करें. 

Image Credits: Pexels


वहीं, आप विटामिन सी का भी सेवन बढ़ा सकते हैं. इसकी कमी से भी नाखून के टूटने और पतले होने की समस्या हो सकती है. 

Image Credits: Pexels


अपनी नेल केयर के लिए नींबू, अमरूद, और टमाटर का सेवन बढ़ा दीजिए. 

Image Credits: Pexels


और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here