Created By - Seema Thakur

हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली को कौन सा सिंदूर लगाएं

 हनुमान जन्मोत्सव चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. 

Image Credits: Pexels


 इस साल 12 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी. इस दिन उपवास रखने और सच्चे मन से पूजा-पाठ करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

Image Credits: Pexels


बजरंगबली के आशीर्वाद से भक्तों के संकट दूर होते हैं, बल, ज्ञान, शक्ति, सामर्थ्य बढ़ता है. 

Image Credits: Pexels


इस दिन लोग हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए लाल लंगोट, ध्वज, सिंदूर, जनेऊ आदि चीजें  अर्पित करते हैं. 

Image Credits: Pexels


इस दिन हनुमान जी को पीला सिंदूर चढ़ाते हैं, तो प्रभु श्रीराम प्रसन्न होते हैं, जिससे हनुमान जी भी प्रफुल्लित हो उठते हैं.

Image Credits: Pexels


आपको बता दें कि तीज त्योहार और व्रत में अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए महिलाएं पीले रंग का सिंदूर लगाती हैं, जबकि सामान्य दिनों में लाल रंग का.

Image Credits: Pexels


हनुमान जी को जो पीला सिंदूर चढ़ाते हैं, वो हल्का नारंगी रंग का होता है.

Image Credits: Pexels


और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here