Created By - Subhashini Tripathi

वास्तु के अनुसार कौन से पौधे घर में रखने चाहिए

जेड प्लांट वास्तु के अनुसार अच्छा होता है. इससे घर की सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है. यह घर में सुख-समृद्धि लाता है. 

Image Credits: Pexels


मनी प्लांट भी आप घर में रख सकते हैं. यह पौधा धन और समृद्धि लाने का काम करता है. 

Image Credits: Pexels


तुलसी प्लांट भी आप घर में रख सकते हैं. यह घर परिवार में आर्थिक समृद्धि और सकारात्मकता लता है . 

Image Credits: Pexels


वास्तु के अनुसार कनेर का फूल भी आप घर में लगा सकते हैं. यह भी वास्तु के हिसाब से अच्छा होता है. 

Image Credits: Pexels


स्पाइडर प्लांट को भी घर में लगाना अच्छा माना जाता है. इसे घर के उत्तर, उत्तर-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाना बहुत शुभ माना जाता है.

Image Credits: Pexels


अपराजिता की बेल भी घर में लगाना चाहिए. इससे भी घर परिवार में बरकत आती है. 

Image Credits: Pexels


और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here