Men's Day: पतियों से चाहिए क्या? बीवियों ने दिया दिल से जवाब

Story created by Renu Chouhan

19/11/2024

आज मेन्स डे पर जानिए आखिर पत्नियां अपने-अपने पतियों से चाहती क्या हैं.

Image Credit: Unsplash

इससे पहले बता दें कि हर साल 19 नवंबर को मेन्स डे मनाया जाता है, और इस साल की थीम मेन्स की हेल्थ से जुड़ी हुई है.

Image Credit: Unsplash

अब जानिए 5 असली पत्नियां और उनके द्वारा बोले गए अपने पतियों के लिए कुछ शब्द.

Image Credit: Unsplash

1. संगीता दास (32) - "मेरा पति बहुत हार्डवर्किंग है और अपने दुख दर्द और जरूरत छुपाकर हमारी खुशी के लिए सोचता है. मैं अपने हस्बैंड को पिता होने के बाद ही समझ पाई कि वो कितना फैमिली के लिए करता है."

Image Credit: Insta/sangeetadassaha

2. अरुणिमा सोनी (37) - "मुझे अपने के अंटेशन के साथ शॉपिंग के लिए उनका कार्ड चाहिए."

Image Credit: Arunima Soni

3. दीपिका लोधी (28) - "पति के बिज़ी शेड्यूल में से थोड़ा सा टाइम आउटिंग के लिए चाहिए और हां वो थोड़ा झगड़ना कम करे. क्योंकि मुझे थोड़ा सुख चैन भी चाहिए."

Image Credit: Insta/dips_lodhi

4. राधिका चौहान (38) - "मेरा पति बस घर आ जाए, उसके आते ही घर की रौनक वापस आ जाती है और मुझे आराम भी मिल जाता है. दरअसल, वो काम की वजह से हफ्तों तक बाहर रहते हैं."

Image Credit: Unsplash

5. मनस्वी चौधरी (33) - "है भगवान! मेरे पति का स्क्रीन टाइम कम कर दो. मुझे बस डर है कि वो इतनी टीवी और मोबाइल देखता है तो मेरे बच्चे कितना देखेंगे. बाकी बंदा मस्त है...सब चंगा है."

Image Credit: Unsplash

और देखें

अंतरिक्ष में इंसान से पहले पहुंचने वाले कुत्ते की कहानी

1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?

ये हैं प्रेमानंद महाराज के गुरु, Photo में देखें कैसे पैरों में गिरकर किया प्रणाम

हथेली और तलवों पर बाल क्यों नहीं उगते?

Click Here