Anu Chauhan/Ayushi Rawat

सनबर्न होने पर क्या करें.

Image Credits: Pexels

सनबर्न के लिए एलोवेरा सबसे अच्छे नुस्खों में जाना जाता है.

Image Credits: Freepik

शहद अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के चलते चेहरे की जलन को दूर करने में बेहद कारगर है.

Image Credits: Freepik

बर्फ की सिकाई से स्किन की जलन और सूजन कम होती है.

Image Credits: Pexels

बर्फ को एक बार में 10-15 मिनट से ज़्यादा न रखें. थोड़ी देर का गैप देकर दोबारा लगा सकते है.

Image Credits: Pexels

नारियल का तेल चेहरे के रूखेपन और इरिटेशन को दूर करता है.

Image Credits: Pexels

सनबर्न वाले स्थान पर खीरे का रस या ठंडा दूध लगाने से राहत मिलती है.

Image Credits: Freepik

जब तक सनबर्न ठीक न हो, धूप से बचें और हल्के ढीले कपड़े पहनें.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here