Created By - Subhashini Tripathi

 सुबह उठने के बाद पहले क्या करना चाहिए?

सुबह उठने के बाद सबसे पहले अपने आप से कहें 'आज का दिन अच्छा होगा.'

Image Credits: Pexels


आराम से बैठकर गहरी सांस लेते हुए मेडिटेशन करिए. इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा.

Image Credits: Pexels


सुबह उठने के बाद अपना बिस्तर खुद बनाएं. इससे आपको अच्छा महसूस होगा.

Image Credits: Pexels


उठने के बाद एक गिलास गुनगुना पानी जरूर पिएं. इससे पाचन शक्ति अच्छी होती है. 

Image Credits: Pexels


सुबह उठने के बाद थोड़ा समय निकालकर योग या एक्सरसाइज जरूर करें.

Image Credits: Pexels


सुबह में नाश्ता जरूर करें. इससे आपको पूरे दिन के लिए एनर्जी मिलती है. 

Image Credits: Pexels


और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here