सावन महीने में क्या-क्या नहीं खाना चाहिए?

Story created by Renu Chouhan

16/07/2025

1. हरे पत्ते वाली सब्जियां - सावन यानी बारिश के मौसम में पालक, धनिया जैसी सभी सब्जियों से बचना चाहिए.

Image Credit: Unsplash

वजह - बारिश के मौसम में हरे पत्ते वाली सब्जियों पर ज्यादा बैक्टीरिया और कीड़े-मकौड़े रहते हैं. 

Image Credit: Unsplash

2. दही - आयुर्वेद के अनुसार, सावन में ज्यादा दही, छाछ या लस्सी शरीर में कफ बढ़ाते हैं. 

Image Credit: Unsplash

तो जिन्हें भी ठंडी चीज़ें नुकसान करती हैं वो दही-छाछ सावन में अवॉइड ही करें.

Image Credit: Unsplash

3. बाहर का खाना - सावन के मौसम में बाहर का खाना बिल्कुल ही बंद कर दें.

Image Credit: Unsplash

वजह - बाहर के खुले खाने में बैक्टीरिया यानी संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है.

Image Credit: Unsplash

4. कच्चा सलाद - सावन के मौसम में आप सलाद खाने से भी बचें. क्योंकि इसमें भी काफी बैक्टीरिया रहता है.

Image Credit: Unsplash

5. बासी चीज़ें - सावन ही नहीं बल्कि पूरे मानसून में आप बासी खाने से बचें. क्योंकि इस मौसम पेट सबसे ज्यादा खराब होता है. 

Image Credit: Unsplash

6. ठंडा खाना - सावन में ठंडा खासकर फ्रिज का खाना खाने से बचें. क्योंकि इससे भी पेट खराब होने के चांसेज़ बढ़ जाते हैं.

Image Credit: Unsplash

7. नॉनवेज- सावन ही नहीं बल्कि पूरे मानसून आपको नॉनवेज खाने से बचना चाहिए. 

Image Credit: Unsplash

वजह - बारिश में नॉनवेज जल्दी खराब हो जाता है जिससे फूड पॉयजनिंग का खतरा बढ़ता है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

जुकाम जल्दी ठीक करने के देसी नुस्खे

3 से 6 साल तक के बच्चों से जरूर करवाएं ये 7 काम

बब्बूगोशा खाने के 7 फायदे

राजस्थान के गांव में रात को कोई नहीं रखता पैर

Click Here