3 से 6 साल तक के बच्चों से जरूर करवाएं ये 7 काम
Story created by Renu Chouhan
11/07/2025
बच्चों को शुरुआत से ही काम करने की आदत डालेंगे, तभी वो भविष्य में खुद से अपना काम कर पाएंगे.
Image Credit: Unsplash
1. पौधों में पानी - रोज़ाना बच्चों से प्लांट्स में पानी डालवाएं, इससे वो नेचर से कनेक्ट होते हैं.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
2. अपना कचरा - बच्चा कुछ भी खाए, उससे ही उसका कचरा जैसे रैपर या फिर पेपर फिकवाएं.
3. खिलौने सेट - बच्चे को खिलौने फैलाने दें, फिर उससे ही उठवाएं. धीरे-धीरे वो खिलौने कम फैलाएगा.
Image Credit: Unsplash
4. शूज रखना - बाहर से आकर आप बच्चे के सामने अपने शूज़ खुद रखें और बच्चे से भी उसके शूज जगह पर रखवाएं.
Image Credit: Unsplash
5. प्लेट - बच्चे से उसकी प्लेट खुद ही किचन में रखवाएं.
Image Credit: Unsplash
6. लंच बॉक्स - आप लंच बनाकर दें, इसे बैग में रखने और स्कूल के बाद वापस आपको देने का काम बच्चे से करवाएं.
Image Credit: Unsplash
7. ब्लैंकेट - सुबह उठने के बाद बच्चे से उसका कंबल या चादर एक जगह रखना सिखाएं.
Image Credit: Unsplash
नोट - बच्चा ये सभी काम तभी करेगा, जब अपने पैरेंट्स को भी वो वैसा ही करते देखेगा. साथ ही बच्चों से कभी काम को लेकर जिद न करें, उन्हें उनके मन से ही ये सब करने दें.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
घर पर स्किन ग्लोइंग बनाने वाले ये उबटन
गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?
संतरा फेस मिस्ट से स्किन रहेगी फ्रेश और खिली,10 मिनट में बनाएं ऐसे
Click Here