Created By - Shreya Tyagi

दांतों के बीच जीभ कटने का क्या मतलब होता है? 

Image Credits: istockphoto


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीभ कटने की घटना कई बातों का प्रतीक हो सकती है. आइए जानते हैं इनके बारे में-

Image Credits: istockphoto


अचानक जीभ कटना चेतावनी मानी जाती है. इसका ये मतलब हो सकता है कि आपको अपने आसपास छिपे खतरों के बारे में पता होना चाहिए.

Image Credits: istockphoto



धार्मिक दृष्टि से जीभ कटना इस ओर भी इशारा माना जाता है कि आप जो छुपा रहे हैं, वह जल्द ही सबके सामने आ सकता है.

Image Credits: istockphoto


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जीभ कटना संकेत देता है कि अब आपको अपने शब्दों और कर्मों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है.

Image Credits: istockphoto


इन सब से अलग दांतों के बीच जीभ कटना इस ओर इशारा हो सकता है कि आपको झूठ बोलना बंद करना होगा, चाहे झूठ कितना भी छोटा क्यों न हो. अपने आस-पास के लोगों के साथ ईमानदार रहें.

Image Credits: istockphoto


यह सभी बातें धार्मिक और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here