ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीभ कटने की घटना कई बातों का प्रतीक हो सकती है. आइए जानते हैं इनके बारे में-
Image Credits: istockphoto
अचानक जीभ कटना चेतावनी मानी जाती है. इसका ये मतलब हो सकता है कि आपको अपने आसपास छिपे खतरों के बारे में पता होना चाहिए.
Image Credits: istockphoto
धार्मिक दृष्टि से जीभ कटना इस ओर भी इशारा माना जाता है कि आप जो छुपा रहे हैं, वह जल्द ही सबके सामने आ सकता है.
Image Credits: istockphoto
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जीभ कटना संकेत देता है कि अब आपको अपने शब्दों और कर्मों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है.
Image Credits: istockphoto
इन सब से अलग दांतों के बीच जीभ कटना इस ओर इशारा हो सकता है कि आपको झूठ बोलना बंद करना होगा, चाहे झूठ कितना भी छोटा क्यों न हो. अपने आस-पास के लोगों के साथ ईमानदार रहें.
Image Credits: istockphoto
यह सभी बातें धार्मिक और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.