Created By- Subhashini Tripathi

संतरा और कीनू में क्या है अंतर

अक्सर लोग संतरा और कीनू को लेकर कंफ्यूज रहते हैं. ऐसे में आज हम आपको यहां पर इन दोनों में अंतर क्या होता है, इसके बारे में बताएंगे.

Image Credits: Pexels

Heading 2

असल में कीनू काफी हद तक संतरे जैसा दिखता है. इसलिए लोग कई बार कीनू को ही खरीद ले आते हैं. 

Image Credits: Pexels

आपको बता दें कि संतरे का छिलका पतला होता है और वजन में भी हल्का होता है. 

Image Credits: Pexels

जबकि कीनू का छिलका मोटा होता है और संतरे से भारी होता है. 

Image Credits: Pexels

वहीं, संतरे का छिलका खुरदुरा होता है जबकि उपरी सतह चिकनी होती है.

Image Credits: Pexels

अब से आप इन बातों को ध्यान में रखकर संतरे और कीनू की शॉपिंग करें. 

Image Credits: Pexels

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

जानिएकैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here