Created By- Seema Thakur
 खाली पेट अरबी के पत्ते खाने के फायदे
             Image Credits: Freepik 
 अरबी के पत्ते फाइबर से भरपूर होते हैं. ऐसे में ये पाचन को दुरुस्त कर खासकर कब्ज की परेशानी को ठीक करने में मददगार हो सकते हैं. 
          Image Credits: Freepik 
 अरबी के पत्तों में विटामिन C होता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है और आपको बार-बार बीमार पड़ने से बचाता है.
          Image Credits: Freepik 
 इन पत्तों में पोटेशियम की अच्छी मात्रा होती है, जो ब्लड प्रेशर कंट्रोल रखने में मदद करता है.
          Image Credits: Freepik 
 कम कैलोरी और हाई फाइबर होने के कारण ये पत्ते वजन कम करने में मददगार हो सकते हैं.
          Image Credits: Freepik 
 इन पत्तों में आयरन की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो खून की कमी को दूर करने में कारगर है.
          Image Credits: Freepik 
 इन सब से अलग अरबी के पत्तों का अर्क ब्लड शुगर को कंट्रोल रखता है. ऐसे में डायबिटीज पेशेंट्स के लिए भी इनका सेवन फायदेमंद हो सकता है. 
          और देखें
     इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 
 मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 
 चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स
 नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
     Click Here