Created By- Shreya Tyagi

गर्मी में रोज गोंद कतीरा खाने से क्या होगा?

गर्मी में गोंद कतीरा लू से बचाव करने के साथ-साथ शरीर को अंदरूनी ठंडक भी देता है.

शरीर रहता है ठंडा

Image Credits: Freepik

गर्मी में डिहाइड्रेशन की समस्या आम हो जाती है. ऐसे में गोंद कतीरे का सेवन फायदेमंद हो सकता है. ये शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता है.

हाइड्रेशन

Image Credits: Freepik

गोंद कतीरा पाचन एंजाइमों के स्राव को बेहतर बनाकर पाचन में मदद करता है. इससे कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत मिलती है.

बेहतर पाचन

Image Credits: istockphoto

गर्मी में बीमारियों का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में गोंद कतीरे का सेवन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, जिससे आप जल्दी-जल्दी बीमार नहीं पड़ते हैं.

इम्युनिटी होती है बूस्ट

Image Credits: istockphoto

गोंद कतीरा में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है. ये आपको लंबे समय तक पेट भरे होने का एहसास दिलाता है. इससे आपको वेट लॉस में मदद मिलती है.

वेट लॉस 

Image Credits: Pexels

गर्मी में धूप स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है. वहीं, गोंद कतीरे का सेवन स्किन को हाइड्रेशन देकर त्वचा में चमक को बनाए रखता है, साथ ही एक्ने-पिंपल की परेशानी को भी कम करता है.

निखरी त्वचा 

Image Credits: Pexels

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here