Anu Chauhan/Ravi Shanakr

नवरात्रि व्रत में क्या-क्या पी सकते हैं?

Image Credits: istock

नवरात्रि एक पवित्र और ऊर्जा से भरपूर त्योहार है, जिसमें लोग व्रत रखते हैं और पूजा-पाठ करते हैं. 

Image Credits: Pexels

व्रत के दौरान पूरा दिन भूखा रहने से लोगों को अक्सर कमजोरी और चक्कर आने लगते हैं. 

Image Credits: Pexels

हम आपको कुछ ऐसी ऊर्जा देने वाले ड्रिंक्स के बारे में बता रहें हैं, जो विटामिन्स से भरपूर हैं.

Image Credits: Pexels

नारियल पानी शरीर की थकान कम करता है. पाचन को बेहतर बनाकर पेट को ठंडा रखता है.

Image Credits: Pexels

साबूदाना शेक में पाए जाने वाले कार्बोहाइड्रेट्स शरीर को लंबे समय तक ऊर्जा दे सकते हैं.

Image Credits: Pexels

व्रत के समय सुबह खाली पेट नींबू पानी में शहद मिलाकर पीने से शरीर को ताजगी मिलती है. 

Image Credits: Pexels

केला, सेब, अनार और पपीता से बनी ड्रिंक्स व्रत में बेहतरीन ऊर्जा का स्रोत हो सकती है.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here