घर से मच्छर-कॉकरोच जैसे कीड़े-मकौड़े दूर रखने के तरीके
Story created by Renu Chouhan
20/08/2025
बरसात का मौसम आते ही घर में ढेर सारे कीड़े-मकौड़े भी आ जाते हैं.
Image Credit: MetaAI
इसीलिए आज आपको 5 ऐसे तरीके बताते हैं, जिनकी मदद से आप इसने छुटकारा पा सकते हैं.
Image Credit: MetaAI
1. मच्छर भगाने के लिए - थोड़े पानी में कुछ बूंद नीम का तेल मिलाकर स्प्रे करने से मच्छर भाग जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
2. चींटियां भगाने के लिए - नींबू के रस में पानी मिलाकर स्प्रे करने से चींटियां तुरंत गायब हो जाती हैं.
Image Credit: Unsplash
3. मकड़ियां भगाने के लिए - थोड़े से पानी में कुछ बूंद पुदीने का तेल मिलाकर स्प्रे करने से मकड़ियां खत्म हो जाती हैं.
Image Credit: Unsplash
4. कॉकरोच को भगाने के लिए - इन्हें भगाने के लिए उनकी जगह पर कुछ लौंग और तेजपत्ता जला कर धुआं कर दें, ये गायब हो जाएंगे.
Image Credit: MetaAI
5. बचे कीड़ों के लिए - बाकी बचे सभी कीड़ों को भगाने के लिए कपूर की टिक्की घर के कोनों में रख दें.
Image Credit: Unsplash
इससे घर में खुशबू रहेगी और सभी कीड़े भी भाग जाएंगे.
Image Credit: Unsplash
और देखें
तिरंगे के मौजूद 3 रंग किस चीज़ का हैं प्रतीक?
हर हिंदुस्तानी को मालूम होने चाहिए तिरंगा फहराने के 10 नियम
भारत से 1 दिन पहले पाकिस्तान कैसे हुआ आज़ाद?
मसूर से तूर, जानिए कौन-सी दाल देती है कौन से फायदे
Click Here