Byline - Subhashini Tripathi

पानी की टंकी चुटकियों में साफ हो जाएगी, अपनाइय ये ट्रिक 

Image credit :Istock.com

वॉटर टैंक क्लीनिंग हैक्स

पानी की टंकी की सफाई 1 महीने में कर देनी चाहिए. नियमित सफाई ना करने से मिट्टी की परत जमा होने लगती है जो कि सेहत के लिए नुकसानदायक है. तो चलिए जानते हैं टंकी साफ करने के हैक्स

Image credit :Istock.com

टंकी खाली कर लीजिए

सबसे पहले तो आप टंकी से सारा पानी निकाल दीजिए. अब आप एक मग में एसिड या फिर फिटकरी डालकर घोल तैयार कर लीजिए. अब इसको टंकी में डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए. 

Image credit :Istock.com

पानी डालकर कर लीजिए साफ

इस घोल से मिट्टी की जमी परत साफ हो जाती है. अब आप पानी डालकर इस टंकी को क्लीन कर लीजिए अच्छे से. इससे पानी की टंकी बिल्कुल चमक जाएगी.

Image credit :Istock.com

ब्लीचिंग पाउडर करें यूज

आप ब्लीचिंग पाउडर से भी टंकी साफ कर सकती हैं. आप बिना पानी निकाले ही इस हैक को कर सकती हैं.

Image credit :Istock.com

गंदगी जाएगी निकल

ब्लीचिंग पाउडर डालने के बाद आप 2 से 3 मिनट छोड़ दीजिए, फिर आप पानी टंकी से खाली कर दीजिए. इससे सारी गंदगी निकल आएगी.

Image credit :Istock.com

15-20 मिनट टंकी सूखा दें

पानी की टंकी की सफाई के बाद 15-20 मिनट सूखने दें और फिर दोबारा पानी भरें. तुरंत भर देंगे तो क्लीनर की बदबू आने की गुंजाइश रहती है.

Image credit :Istock.com

ब्रश से करिए साफ

अगर पानी की टंकी में बहुत मिट्टी जमा हो गई है तो किसी कपड़े या ब्रश की मदद से उसे निकाल लीजिए. 

और देखें

‘दिल्ली की धूप दिल्ली...चावल'… Zara की शर्ट पर लिखे स्लोगन से चकराया लोगों का सिर

Monsoon में Makeup Remove करना अब होगा और भी आसान, अपनाएं ये Homemade Tips

Healthy Life Tips: हेल्दी और लंबी लाइफ के लिए डेली रूटीन में शामिल करें ये नियम

पेट में हो रही है Acidity या कब्ज़ ने कर दिया है जीना मुश्किल तो अपना लें ये नुस्खे, मिलेगा आराम

Click Here