घर में घोड़े की पेंटिंग क्यों और किस दिशा में लगानी चाहिए?

Story created by Renu Chouhan

21/11/2025

आपको अपने घर में घोड़ों की पेंटिंग लगानी है तो यहां बताई जा रही बातों का ध्यान रखें.

Image Credit:  Unsplash

1. दौड़ते हुए घोड़े - रनिंग हॉर्सेज़ एनर्जी, ग्रोथ और तेज़ी को दर्शाते हैं.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Amazon.in

2. 7 दौड़ते घोड़े- 7 दौड़ते घोड़े ही सबसे शुभ मान जाते हैं, क्योंकि यह सफलता व समृद्धि का प्रतीक होते हैं.

3.  घोड़ों का चेहरा - पेंटिग में घोड़ों का बाहर की ओर चेहरा होने पर धन और एनर्जी बाहर जाती मानी जाती है, यानी चेहरा घर के अंदर की ओर होना चाहिए. 

Image Credit:  Amazon.in

4. घोड़ों की आंखें - बहुत गुस्से या डरावने चेहरे वाले घोड़ों की पेंटिंग घर में नेगेटिविटी ला सकती है.

Image Credit:  Amazon.in

5. घायल घोड़े - टूटे या घायल घोड़ों की पेंटिंग घर की प्रगति रोकती है.

Image Credit:  Amazon.in

6. पेंटिंग का रंग - ब्राउन, व्हाइट, गोल्डन या मल्टी-शेड वाले रनिंग हॉर्स बेहतर माने जाते हैं.

Image Credit:  Amazon.in

7. कहां लगाएं - घोडों की पेंटिंस हमेशा घर के उत्तर और पूर्वी दिशा में लगानी चाहिए. कभी भी पश्चिम दिशा में न लगाएं. 

Image Credit:  Amazon.in

8. घोड़ों का मुंह - घोड़ों का मुंह दरवाज़े की ओर न होइससे घर की पॉजिटिव वाइब बाहर की ओर जाती है.

Image Credit:  Amazon.in

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

घर पर स्किन ग्लोइंग बनाने वाले ये उबटन

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

मखाना काटकर क्यों खाना चाहिए?

Click Here